अमरावती

बहिरम बाबा का अभिषेक तथा धार्मिक विधि हुई

परतवाडा/दि.२१– कोरोना के अनुसार बहिरम यात्रा को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं देने पर भी बहिरम मंदिर पर होमहवन सहित भैरव के अभिषेक से धार्मिक विधि २० दिसंबर को हुई.
इस बार यात्रा न होने पर भी भक्तों को बहिरम बाबा के दर्शन की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है. भक्त बहिरम बाबा के दर्शन के लिए आने के कारण उस अनुसार मंदिर व्यवस्थापन सहित प्रशासन सतर्क है. कोरोना के नियम का पालन करनेवाले को ही छूट रहेगी.
प्रत्येक दर्शनार्थी के लिए मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. बहिरम बाबा के दर्शन को आने से पूर्व यात्रा न हो फिर भी कानून व सुव्यवस्था के द़ृष्टिकोण से बहिरम यात्रा परिसर में पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है.इसके लिए पुलिस का टेंट लगाया गया है.

भोजन के लिए पुलिस की ओर से अनुमति नही है. रविवार, १९ दिसंबर को कुछ लोगों को यात्रा परिसर में भोजन के समय उठाने के प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें भोजन के समय उठाने के लिए मना किया. जिसमें कुछ शाब्दिक विवाद भी हुआ. आखिर पुलिस ने समझदारी से कार्य किया. भोजन बनते देखकर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

Related Articles

Back to top button