परतवाडा प्रतिनिधि/दि.३० – बहिरम यात्रा नए साल में भराई जाएगी जिसके लिए जिलाधिकारी को विभागीय आयुक्त को अनुमति देनी होगी. जिला सहित अमरावती विभाग में यात्रा व उत्सव आयोजित किए जाने के लिए अनुमति के संदर्भ में राज्य आपदा व्यवस्थापन विभाग संचालक ने २४ दिसंबर को शासन निर्णय निर्गमित किया है. यात्रा उत्सव आयोजित करने की अनुमति के संदर्भ में शासन का सकारात्मक निर्णय राज्य की सभी विभागीय आयुक्त सहित जिलाधिकारियों को भिजवाया गया है. इसके पहले १४ अक्तूबर को शासन आदेश में राज्य के धार्मिक स्थल, प्रार्थना स्थल शुरु करने की अनुमति दी गई थी.
राज्य के विविध क्षेत्रों में यात्रा उत्सव को अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. जिलाधिकारी ने विभागीय आयुक्त की मान्यता से जिस-जिस जिले में यात्रा उत्सव आयोजित करने के लिए अनुमति देने के संदर्भ में निर्णय लिया है, ऐसा २४ दिसंबर के आदेश में स्पष्ट किया गया है. जिले में सर्वाधिक दिन चलने वाली २० दिसंबर से शुरु होने वाली बहिरम यात्रा इस साल पहली बार रद्द कर दी गई है. इतना ही नहीं यात्रा परिसर में रोडगे पार्टी और राहुटियोंं पर भी रोक लगा दी गई है. यात्रा पर पाबंदी लगा दिए जाने की वजह से यात्रा से संबंधित व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हुआ है. अनेक युवको का कामकाज भी ठप हुआ है जिसमें युवको व नागरिकों ने राजकीय नेता व जनप्रतिनिधियों से यात्रा शुरु किए जाने की मांग की है. जिसमें नए सिरे से विचार कर यात्रा शुुरु किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की गई है.