अमरावती

बहिराना साहिब की पूजा-आरती व पल्लव से मनाई झूलेलाल जयंती

भारतीय सिंधू सभा का उल्लासपूर्ण आयोजन

अमरावती/दि.4– विगत रविवार 2 अप्रैल को भगवान झूलेलाल साईं की जयंती तथा चेट्रीचंड्र के अवसर पर भारतीय सिंधू सभा (अमरावती) व भारतीय सिंधू सभा महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में पूज्य बहिराना साहिब का पूजन, भगवान झूलेलाल साईं की आरती तथा सभी की खुशहाली व सुख-समृध्दी के लिए पल्लवसाहिब का आयोजन किया गया.
स्थानीय बाबा हरदासराम सोसायटी स्थित पूज्य डेवरी साहिब में झूलेलाल जयंती महोत्सव पर आयोजीत इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पं. महेश शर्मा व पं. दीपक शर्मा के पौरोहित्य में पूज्य बहिराना साहिब की अखंड ज्योत प्रज्वलीत की गई. पश्चात भगवान झूलेलाल साईं, अमरशहीद संत कंवरराम साहिब तथा भारतमाता की प्रतिमाओं का माल्यार्पण करते हुए पूजन किया गया.
भारतीय सिंधू सभा के अध्यक्ष तुलसी सेतिया के मार्गदर्शन में आयोजीत इस कार्यक्रम में पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, उपाध्यक्ष शंकर मंधान, बलदेव बजाज, राजेश शादी व संतोष सबलानी, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, सहसचिव मुकेश खत्री व विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी तथा सदस्य अनिल हरवानी, दीपक छतवानी, इंदरलाल दीपवानी, पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी सहित कोटुराम रायचंदानी, तोताराम खत्री, नानक मूलचंदानी व पुरू महाराज आदि विशेष रूप से उपस्थित थे. इस समय पंचायत के पदाधिकारियों व भारतीय सिंधू सभा के पदाधिकारियों ने भगवान झुलेलाल साईं की अखंड ज्योत (पूज्य बहिराना साहिब) का पूजन करते हुए आरती व पल्लव में सहभाग लिया. इस अवसर पर पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने सभी समाज बंधूओें को भगवान झूलेलाल साईं की जयंती एवं नववर्ष की बधाई दी.
आयोजन की सफलता हेतु भारतीय सिंधू सभा (अमरावती) के अध्यक्ष तुलसी सेतिया, महासचिव पं. दीपक शर्मा, संरक्षक डॉ. एस. के. पुन्शी व ओमप्रकाश पुन्शी, उपाध्यक्ष जुम्मनदास बजाज, आत्माराम पुरसवानी व मोहनदास मंधानी, सचिव दीपक दादलानी व धर्मपाल खत्री, भारतीय सिंधू सभा महिला मंच की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी, महासचिव मंजू अडवानी, पूजा वालेचा, डॉ. कोमल उत्तराधी, डॉ. संगीता पूंजवानी, आशा मकवानी, आशा नानवानी, गायत्री अडवानी, ज्योती तलरेजा, नेहा बजाज, रेश्मा कपूर, हीना बुधलानी, हेमा बुधलानी, हर्षिता बुधवानी, कमलेश नानवानी आदि ने महत प्रयास किये. आयोजन के अंत में सभी उपस्थित समाजबंधूओं को प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button