महंगाई को लेकर वंचित बहुजन आघाडी का भोंगा आंदोलन
केंद्र सरकार का निषेध कर जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.20– केंद्र के मोदी सरकार व्दारा महंगाई बढाए जाने पर वंचित बहुजन आघाडी व्दारा आज भोंगा आंदोलन कर जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, स्वतंत्रता के पश्चात आज तक इतनी महंगाई नहीं बढी थी. पेट्रोल का दाम 122 रुपए प्रति लीटर, रसोई गैस के दाम 1 हजार रुपए तक पहुंच चुके है और देश के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का नारा दे रहे है और देश के वंचित गरीब तथा सर्वसाधारण लोगों पर अन्याय कर रहे है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व्दारा किए जा रहे कार्यो से सर्वसामान्य जनता त्रस्त हो चुकी है.
सर्वसामान्य लोगों को अन्न, वस्त्र व निवास की आवश्यकता है. जिसमें तत्काल उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर महंगाई कम करे. इस समय जिलाध्यक्षा विद्या वानखडे, शहर अध्यक्षा पुष्पा बोरकर, महासचिव सुनीता रामटेके, सुनंदा नागदिवे, मीना गरुड, सविता रायबोले, विजय डोंगरे, जिला महासचिव प्रा. रविंद्र मेंढे, शहर महासचिव प्रमोद राउत उपस्थित थे.