बहुजन वन विभाग कर्मी 5 मई से भूख हडताल पर
उच्चाधिकारियों की कार्रवाई से आहत

* पत्रकार परिषद में गांजरे द्बारा घोषणा
अमरावती/ दि. 28 – जंगल महकमे के अत्यंत उच्चाधिकारियों द्बारा अनेक कर्मचारियों पर किए गये अन्याय, निलंबन, कार्रवाई का विरोध करते हुए बहुजन वन विभाग अधिकारी व कर्मचारी संगठन ने 5 मई से बेमियादी अनशन शुरू करने की घोषणा आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में की. 4 पेज का निवेदन मुख्यमंत्री, वनमंत्री और उच्चाधिकारियों को भेजे जाने की जानकारी प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र गांजरे ने दी.
इस निवेदन में अनेक कर्मचारियों के नामोल्लेख सहित उनके नियम बाह्य निलंबन, मंजूर लाभ न देने और नियमों का उल्लंघन का उल्लेख हैं. आंदोलन में भूख हडताल पर बैठनेवाले कर्मचारियों में राजेंद्र गांजरे, जगदीश बलोदे, राजेश खडसे, मनोज खडसे, नंदकिशोर मोरे, सुजीत तायडे, वैशाली तनपुरे और उनकी माताजी कांता गायगोले, सरिता भारसाकले, आकाश बेठे, मनीष धोत्रे, झानिकलाल बेठेकार, सुमित वाघाडे, मुन्ना तडोला, संतोष मोरेकर, शिवाजी भटकर, प्रतिक भगत, यश पांगारकर आदि का समावेश है. पत्रकार परिषद में संगठन ने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारियों को निवेदन दिया गया. कार्यवाही का इंतजार किया गया. इसके बाद 19 मांगों को लेकर गत 27 अप्रैल को पुन: निवेदन दिया गया. अब 5 मई से भूख हडताल करने जा रहे हैं. भीषण गर्मी के इन दिनों में भूख हडताल के कारण कोई समस्या होती है तो उसका जिम्मेदार महकमा और उच्चाधिकारी रहेंगे.