अमरावती

बहुजन कल्याण आश्रम शाला की पुन: की जाएगी जांच

भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने की थी शिकायत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – बहुजन कल्याण आश्रम शाला की अब नए सिरे से जांच की जाएगी. जांच के आदेश बहुजन कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए है. आश्रम शाला में किए गए घपले की शिकायत अमरावती जिला भाजपा अध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (State Chief Minister Uddhav Thackeray)बहुजन कल्याण राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister of State for Bahujan Welfare Bachchu Kadu) से की थी. जिसमें जांच के आदेश दे दिए गए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती विभाग में औरंगाबाद के प्रादेशिक समाज कल्याण सहआयुक्त शेख व निरीक्षक आंधले ने २ लाख रुपए की घुस लेकर बहुजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछडा व विमुक्त जाती की आश्रम शालाओं को ‘अ’ तथा पैसे न दिए जाने वाली शालाओं को ‘क’ दर्जा किया था. इस घोटाले की शिकायत जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री व बहुजन कल्याण मंत्री से की थी. जिसमें पुन: जांच के आदेश दे दिए गए है.
इस मामले में अब जिले के ही प्रादेशिक समाज कल्याण सहआयुक्त व निरीक्षक द्वारा जांच की जाएगी. ऐसे आदेश राज्य के उपसचिव प्रकाश दलवी ने जारी किए है. क्रॉस जांच में भ्रष्टाचार की बात समाने आयी है. जिसमें पाया गया है कि जिन शालाओं के पास सुविधा नहीं है उन्हें पात्र ठहराकर ‘अ’ दर्जा दे दिया गया है. जिसमें अब इन शालाओं की पुन: जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button