अमरावती

बहुजन मुक्ति पार्टी ने किया बजट जलाओ आंदोलन

अमरावती/दि.24 – बहुजन मुक्ति पार्टी द्बारा केंद्र सरकार के बजट को पूरी तरह से मजदूरों, किसानों, कामगारों, युवाओं व बहुजन समाज विरोधी बताते हुए आज राज्यव्यापी बजट जलाओं आंदोलन किया गया. जिसके तहत बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष केंद्रीय बजट की प्रतिलिपी को जलाने के साथ ही जिलाधीश के जरिए राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के गौरव किटुकले, मंगेश वानखडे, गंगाधर इंगोले, सचिन मोहोड, पांडुरंग गडलिंग, अश्विन रौराले, गणेश उसरे, प्रकाश जेठे, विवेक कडू, अफसर अली, छत्रपति करमतलवारे, एड. सुनील डोंगरदीवे, सुषमा कांबले, बालासाहेब खोडेकर, प्रीति सुखदेव, नम्रता वासनिक, उज्वला चव्हाण, बाबा मोहोड, नीलेश पारवे, संतोष कौतिककर आदि उपस्थित थे.

Back to top button