बहुजन मुक्ति पार्टी ने दी अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी
अतिक्रमित झोपडपट्टीवासियों को पीआर कार्ड देने की मांग
अमरावती/ दि.20– न्यू भीमशक्ति नगर परिषद के अतिक्रमित झोपडपट्टीवासियों को पीआर कार्ड वितरित करने के आदेश जारी करे, ऐसा नहीं किया गया तो, अनिश्चितकालिन आमरण अनशन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, अतिक्रमित प्रापर्टी सरकारी जमीन के मालिक सरकार है और जिस अन्य सरकारी संस्था को मनपा ने जगह निर्धारित की है, उस जगह पर किसी संस्था ने निर्माण कार्य नहीं किया, इस वजह से जिलाधिकारी आदेश पारित कर रद्द करे और अतिक्रमित सरकारी जमीन पर झोपडपट्टी अधिनियम कानून 2011 के अनुसार मान्यता देकर अतिक्रमित झोपडपट्टी धारकों को वहां का पीआर कार्ड उपलब्ध कराया जाए, जिससे वहां के अतिक्रमण धारक सभी सुख सुविधाओं का लाभ ले सके, ऐसा न किये जाने पर बहुजन मुक्ति पार्टी की और से अनिश्चितकालिन आमरण अनशन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल गवई, उषा खांडेकर, मिरा वानखडे, धर्मेंद्र वातकर, कौशल्या कुरलकर, उमा खोब्रागडे, भारत चव्हाण, सुषमा नितनवरे, रेखा गवई, बेबी खडसे, कविता बागडे, पुष्पा मसरे, प्रिती तायडे, सुलभा गावंडे, द्रोपदा वाक्पांजर, प्रणिता पापडकर, सत्यपाल टेंभुर्णे, अन्नपुर्णा खडसे, सुनीता सोनटक्के, जयश्री चव्हाण, वर्षा कुमरे, शांताबाई खंडेराव, रोशन हरडे, मंगेश वानखडे, सुनीता गवली, मोहन सदांशिव, सुनीता ताररस, सीमाताई रोकडे, उषा पलसपगार, सोनू सिरसाट, सविता हरडे, पद्मा काले, गायत्री मनोहर, संतोष दुर्गज, सुभाष बागडे समेत अन्य परिसरवासी उपस्थित थे.