अमरावती

पुरानी पेंशन हेतु 21 को बाईक रैली

समापन पर होगी जंगी सभा भी

अमरावती -दि.19 राज्य सरकारी कर्मचारी मध्यवर्ती संगठना ने सरकारी, नीम सरकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति के साथ मिलकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग बुलंद करने परसो बुधवार 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे नेहरु मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक बाईक रैली निकालने का ऐलान आज दोपहर पत्रकार परिषद में किया. श्रमिक पत्रकार भवन में हुई प्रेसवार्ता में महासचिव डी. एस. पवार, दिनेश कांबले, विजय सावरकर, दिलीप देशमुख उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि, शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए रैली जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगी. वहां जंगी सभा ली जाएगी. तहसील स्तरों पर भी ऐसी रैली निकालने कहा गया है. उन्होंने नारा दिया कि, एकच मिशन-जुनी पेंशन.
* इन संगठनों का आवाहन
सरकारी, नीम सरकार-शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति, राज्य सरकारी कर्मचारी मध्यवर्ती संगठना जिला अमरावती, जुनी पेंशन संगठना अमरावती, राज्य जिला परिषद कर्मचारी महासंघ अमरावती, जिप कर्मचारी संगठना अमरावती, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठना और अन्य सभी संलग्न संगठनों ने बुधवार की रैली में जोर-शोर से सहभागी होने का आवाहन किया है.
* 3 दिनों का संप व्यर्थ
डी.एस. पवार ने बताया कि, अगस्त 2018 मेें जुनी पेंशन योजना के लिए 3 दिनों की हडताल की गई थी. तब वित्त राज्य मंत्री ने अध्ययन गट समिति स्थापित की थी. इस समिति की 3 बैठकों में मध्यवर्ती संगठन को बुलाया गया. मगर समिति ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं किया है. सरकार ने जुनी पेंशन योजना रद्द कर दी हैं. उसकी कर्मचारी मुखालफत कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button