महिला सरपंच, पति और एक अन्य की जमानत खारीज
बेसखेडा में रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किये जाने का मामला
* तीनों रिश्वतखोरों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत किया जेल रवाना
चांदूर बाजार/ दि.2 – एक ठेकेदार को किये काम के 5 प्रतिशत के अनुसार 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाली बेसखेडा की महिला सरपंच उसका पति और साथी को एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार के दिन रंगे हाथों धरदबोचा था. उन्हें कल बुधवार के दिन अमरावती के अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने तीनों की जमानत खारीज करते हुए 14 जून तक न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये है.
सरपंच रुपाली दिनेश काले (30, मौजा बेसखेडा ग्रामपंचायत, तहसील चांदूर बाजार), पति दिनेश देविदास काले (39) व मालवाहक वाहन चालक गजानन हरिश्चंद्र महल्ले यह तीनों 1 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए सरपंच रुपाली काले के घर से रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोर आरोपियों के नाम है. शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन ब्युरो कार्यालय में दी शिकायत के अनुसार उन्हें जिला मुद व जल संधारण कार्यालय की ओर से मौजा बेसखेडा स्थित नाले का चौडाईकरण व गहराईकरण का काम मिला था. उन्होंने बगैर परेशानी के काम पूरा किया. इसका प्रमाणपत्र देने के लिए किये गए काम की रकम का 5 प्रतिशत यानी 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत एसीबी की टीम ने जांच पडताल करने के बाद तय प्लॉन के अनुसार सरपंच रुपाली काले के घर पर जाल बिछाया. शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा. चांदूर बाजार पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इस मामले में तीनों आरोपियों को बुधवार के दिन अदालत में पेश किया. विद्यमान न्यायालय ने तीनों रिश्वतखोर आरोपियों की जमानत खारीज करते हुए 14 जून तक न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. सरकारी पक्ष की ओर से सरकारी वकील किल्लारे, शिकायतकर्ता की ओर से एड. पंकज ताम्हणे व एड. गायत्री दाणी और आरोपी की ओर से एड. खोजरे ने दलीले पेश की.