अमरावती

दुष्कर्म के आरोपी को जमानत

अमरावती/दि.27– नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर धमकाने वाले आरोपी को अदालत ने जमानत पर रिहा किया है. आरोपी की तरफ से एड. सपना जाधव ने पैरवी की.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाने में पीडिता ने अपनी शिकायत में आरोप किया था कि. आरोपी वेदांत गवई से उसकी दोस्ती थी. 25 मार्च को पीडिता अपनी सहेली से मिलने जा रही थी तब हिंदू स्मशान भूमि परिसर के पास वेदांत गवई से उसकी मुलाकात हुई. तब वेदांत ने अपने दोस्त विनय गायधने व हर्षल पोहोकार को बुलाया. पश्चात वेदांत ने चाकू दिखाकर पीडिता को जबरदस्ती नवोदल विद्यालय के पीछे ले गया और उस पर लैंगिक अत्याचार किया. वेदांत के दोस्त विनय ने अश्लिल वीडियो भी बनाया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में आरोपी विनय गायधने की तरफ से एड. सपना जाधव ने पैरवी करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है. दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अदालत ने विनय गायधने की सशर्त जमानत मंजूर कर ली. एड. सपना जाधव को एड. अभिजीत राठोन ने सहयोग किया.

Back to top button