अमरावतीमहाराष्ट्र

हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार आरोपी की जमानत मंजूर

अमरावती/दि.29– गाडगेनगर थाना क्षेत्र के वेज बिर्यानी 69 पर मामूली विवाद के चलते वेटर पर चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों में से महेश प्रवीण राठोड को परीक्षा में बैठने के लिए जमानत पर रिहा कर दिया. एड. सपना जाधव ने इस मामले में सफल पैरवी की.

जानकारी के मुताबिक वेज बिर्यानी 69 में मामूली विवाद पर वहां के वेटर पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सूरज चव्हाण, महेश राठोड, हर्षल तेली को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में थे. आरोपी महेश राठोड पॉलिटेक्नीक का छात्र है. इस आरोपी का चौथे सेमीस्टर का पहला पेपर 16 मई को था. परीक्षा में बैठने की अनुमति को लेकर आरोपी की ओर से एड. सपना जाधव ने अदालत से अनुमति मिलने आवेदन प्रस्तुत किया. दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद आरोपी के मौलिक अधिकारों को समझते हुए संदिग्ध आरोपी महेश राठोड को परीक्षा में बैठने के निर्देश जारी किए गए. न्यायालय के निर्देश पर पुलिस गार्ड के साथ आरोपी को निर्धारित परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर सशर्त जमानत पर रिहा किया गया. इस मामले में एड. सपना जाधव को एड. अभिजीत राठोड ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button