अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद हत्या का प्रयास करनेवाले आरोपी को जमानत

परतवाडा/दि.12– अचलपुर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या करनेवाले तथा एक हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी रहे केदार घनश्याम चरपाते को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी केदार चरपाते ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शांतीलाल पटेल की 4 सितंबर 2018 को हत्या कर दी थी. इस घटना में केदार को काफी दिनों बाद जमानत मिल गई थी. जेल से रिहा होने के बाद केदार पर हत्या के प्रयास का एक ओर मामला दर्ज हुआ. उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. ऐसे में एएसआई पटेल की हत्या में मिली जमानत भी रद्द कर दी गई. बचाव पक्ष के वकील एड. कौशल त्रिवेदी ने अचलपुर सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट में इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया.

सुनवाई के बाद सुको ने निर्देश दिए कि, यदि केदार हत्या के प्रयास के नए मामले में जमानत हासिल कर लेता है तो वह एएसआई पटेल वाले मामले में भी जमानत का हकदार होगा. लेकिन यह सब मेरिट आधार होगा. इसके बाद एड. त्रिवेदी ने हत्या के प्रयास वाले मामले में अचलपुर सेशन कोर्ट में दोबारा अपील की, लेकिन जमानत याचिका खारिज कर दी गई. उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जस्टिस उर्मिला जोशी फाल्के की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. बचाव पक्ष की ओर से दी गई दलीलें और पुलिस द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों में भारी अंतर देखते हुए जस्टिस उर्मिला जोशी फाल्के ने जमानत मंजूर की. इसी आधार पर केदार को एएसआई पटेल की हत्या वाले मामले में भी दोबारा जमानत मिल गई.

Related Articles

Back to top button