अमरावती

भाजपा पदाधिकारियों समेत सभी आरोपियों को जमानत

तीन दिन ली गई सुनवाई

* अचलपुर में दंगा मचाने का मामला
परतवाडा/ दि.6 – अचलपुर में 17 अप्रैल को हुए हंगामे के मामले में भाजपा पदाधिकारियों समेत सभी 35 आरोपियों को जिला व सत्र न्यायालय ने जमानत दे दी है. मंगलवार, बुधवार और कल गुरुवार यह तीन दिनों तक जमानत याचिका पर सुनवाई ली गई.
बता दें कि 17 अप्रैल की शाम अचलपुर शहर में जातिय तनाव निर्माण हुआ था. इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनकी पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया. इसके पश्चात न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया था. अधिकांश आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई ली गई. उन्हें अदालत ने जमानत दी है. पुलिस ने 35 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर की स्थिति पर काबु पाया था. आरोपियों की ओैर से एड. एस. अली, एड. रविंद्र खोजरे, एड. अजय तंतरपाले, एड. सैयद मुस्तफा अली, एड. आर.ए.नवेद, एड.अथहर ए. खान, एड. मो. अमीन मेेमन, एड. अथहर परवेज मो. राहिल, एड. शाकीर सिद्दीकी ने दलीले पेश की. सरकारी वकील के रुप में भोला आर. चौहान, एड. नवले, एड. गोविंद ने दलीले पेश की.

Back to top button