
अमरावती/दि.16 – समीपस्थ बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत दुर्गापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 5 लाख 32 हजार 108 रुपए का घोटाला करने के मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी केंद्र की कैशियर प्रणव विकास बुरंगे को स्थानीय कोर्ट ने जमानत मिली है. जबकि इसी मामले में आरोपी बनाए गए एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी अक्षय भुयार को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. भुयार अभी तक फरार बताया जा रहा है. जिसे बडनेरा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर के प्रमुख डॉ. कामेश्वर अमृतराव धापके ने 23 जून को बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि केंद्र में ठेका पध्दति पर कैशियर पद पर कार्यरत प्रणव बुरंगे ने उनके पास मौजूद दस्तावेजों में हेराफेरी कर 5 लाख 32 हजार 108 रुपए का गबन किया. बडनेरा पुलिस ने प्रणव बुरंगे को कृषि विज्ञान केंद्र में हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायीक हिरासत के तहत जेल भेजा गया. न्यायालय से बुरंगे को जमानत भी मिली है. वहीं इस मामले की जांच एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी अक्षय भुयार का भी नाम सामने आया था. लेकिन घोटाले में अपना नाम सामने आने की भनक लगते ही अक्षय भुयार अपराध दर्ज हो जाने के बाद से फरार है. फरार अक्षय भुयार को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. बडनेरा के थानेदार पंजाबराव वंजारी मामले की जांच कर रहे है.