अमरावती

विधायक रवि राणा के खिलाफ जमानती वारंट जारी

अमरावती और मुंबई निवास स्थान पहुंची राजापेठ पुलिस

* नहीं मिले राणा : निगमायुक्त पर स्याही फेंकने का मामला
अमरावती/ दि.20 – निगमायुक्त पर स्याही फेंकने में मामले में अमरावती की अदालत ने विधायक रवि राणा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. इसके बाद राजापेठ पुलिस अमरावती के अलावा मुंबई के खार स्थित निवास स्थान पहुंची, लेकिन वहां कोई भी मौजूद नहीं रहने के कारण वारंट नहीं स्वीकार किया गया. इस बारे में पुलिस आज सोमवार को संबंधित रिपोर्ट अदालत में पेश करेगी.
बता दे कि, बीते 9 फरवरी को निगमायुक्त आष्टीकर पर स्याही फेंकने के मामले में विधायक रवि राणा समेत अन्य कार्यकर्ताओं समेत संगीन अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद विधायक रवि राणा को सशर्त जमानत दी गई, लेकिन अदालत में पेश होने के आदेश देने के बाद भी विधायक रवि राणा या उनकी ओर से कोई भी अदालत में पेश नहीं हुआ. इस वजह से अमरावती अदालत ने विधायक रवि राणा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. राजापेठ पुलिस का दल शंकर नगर स्थित रवि राणा के निवास स्थान पर गया था, मगर कोई भी उपस्थित नहीं था. उसके बाद पुलिस वारंट लेकर मुंबई के खार स्थित रवि राणा के निवास स्थान पहुंची. मगर विधायक रवि राणा वहां भी उपस्थित नहीं था. जिसके कारण पुलिस को मुंबई से खाली हाथ ही लौटना पडा. इस मामले में राजापेठ पुलिस आज सोमवार के दिन अदालत में जवाब पेश करेगी.

Related Articles

Back to top button