अमरावती

बोैराए बंदर ने लोगों को किया घायल

गायवाडी ग्रामपंचायत के साईनगर की घटना

दर्यापुर/ दि. 4- शहर के समीप स्थित गायवाडी ग्रामपंचायत के साईनगर परिसर में एक बौराए बंदर ने काफी आतंक मचाया. परिसर के दो युवकों को काटकर घायल कर दिया. यह घटना उजागर होते ही परिसर के नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है.
फिलहाल भीषण गर्मी होने के कारण बंदरों ने शहर की ओर रुख किया है. घर से बाहर किसी काम से निकले आशिष जवंजाल (31) और भूषण खंडारे (24) नामक दोनों युवकों को बंदर ने काटकर घायल कर दिया. उस घटना की गंभीरता को देखते हुए सरपंच देवता वानखेडे, विलास साखरे, मारोती यलोने, गणेश पवार, विनोद वानखडे ने वनअधिकारी एन.बी. सोलंके को जानकारी देते हुए बौराए बंदर का उचित बंदोबस्त करने का अनुरोध किया. उस बंदर का परिसर में आतंक होने के कारण परिसर के नागरिक दहशत में है.

Back to top button