बजाज फायनान्स कंपनी को 70 हजार का लगाया चुना
तीन आरोपी नामजद, नकली दस्तावेज देकर खरीदा था वाहन
अमरावती- / दि.8 बजाज फायनान्स कंपनी के माध्यम से दुपहिया वाहन फायनान्स कराते समय किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेज देकर वाहन खरीदा. उसके बाद रुपए न भरते हुए फायनान्स कंपनी को 69 हजार 600 रुपए का चुना लगाया. इस मामले में सेल्स मैनेजर विक्रमसिंग की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अक्षय किलाजी, इमरान, राजू वाघमारे इन तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई श्ाुरु की है.
अक्षय शांति सागर किलाजी (स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के पास बडनेरा रोड), इमरान, राजू महादेव वाघमारे (शितला माता मंदिर के पास, माता खिडकी अमरावती) यह तीनों दफा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. बजाज फायनान्स लिमिटेड के असिस्टंट सेल्स मैनेजर विक्रमसिंग राजेंद्रसिंग परिहार (26, खेरडे क्लिनिक के पीछे, वडाली नाका, अमरावती) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार बजाज फायनान्स कंपनी के माध्यम से आरोपियों ने शोरुम से मोटरसाइकिल खरीदी. आरोपियों ने परिचयपत्र, निवासी प्रमाणपत्र व चेक ऐसे विभिन्न जरुरी दस्तावेज किसी और व्यक्ति के देकर मोटरसाइकिल ली. कंपनी की ओर से 69 हजार 600 रुपए फायनान्स किये गए उस वाहन की किश्त जमा न होने पर दस्तावेज के अनुसार मोहनलाल शर्मा की खोज की गई, परंतु उसका कही पता नहीं चल पाया. आरोपियों ने नकली दस्तावेज के आधार पर वाहन खरीदा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाइ र्शुरु की है.