अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बजरंग दल व गौ प्रेमियों ने पकड़े गौवंश

भर भर के ठूंसे गए थे गौवंश

* 5 गौवंश की मौत
* 23 को भेजा गौ शाला
* सभी आरोपी फरार
चांदूरबाजार / दि. 6- चांदुर बाजार में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आज तडके तत्परता से गौवंश लदे तीन वाहन पकडे. आरोपी भाग निकलने में सफल हो गये. जबकि वाहनों में बुरी तरह ठूंसे जाने के कारण पांच गौवंश की मृत्यु हो गई. शेष 23 गाय बछडों को गौरक्षण में भेजा गया है. बजरंगियों की चौकस नजर एवं तत्परता की वजह से गौवंश पकडा गया. किंतु लगभग आधा दर्जन आरोपी भाग गये.
* जम-जम कॉर्नर के पास
आज सुबह 5 से 5.30 बजे के करीब मोर्शी रोड से चांदूर बाजार आ रहे 3 वाहनों को स्थानीय जमजम पान कॉर्नर के पास बजरंग दल व गौ प्रेमियों ने 3 वाहनो से 28 गौवंश निकाले. पता चला कि, बजरंग दल के पदाधिकारियों को पहली ही सूचना मिली थी की इस मार्ग से गौवंश से लदे वाहन चांदूर बाजार की ओर आ रहे हैं. ऐसे में जमजम पान कॉर्नर के पास कई गौवंश प्रेमी जमा हुए.
सिने स्टाइल में रोके वाहन
तेज रफ्तार वाहन इसी मार्ग से दौड़ते हुए आए और मामले को देखते हुए आननफानन स्पीड ब्रेकर कुदाए, टामी और अन्य चीजें फेंकी गई. एक वाहन का टायर फटा जिसके चलते तीनो वाहन पीछे से तेज रफ्तार से भिड़े. राष्ट्रीय महामार्ग से सटी लोहे की हिफाजती लोहे की जालीयां भी वाहन की टक्कर से गिरी.
टवेरा और महिन्द्रा पिकअप में ठूंसे
तीन वाहनों में टवेरा क्रमांक एमएच 31 ई.यू 5211, महेंद्रा पिकअप क्रमांक एमएच 05 बी.के 6562, पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 46 एएफ 6308 का समावेश है. मौका मिलते ही सभी चालक मौके से फरार हो गए. टवेरा वाहन से 7 और पिकअप वाहनों से एक से 10 और दूसरे से 11 गौवंश निकाले गए. इनमे से 5 की मौत हो चुकी थी.
क्षुब्ध भीड पर नियंत्रण
घटना की जानकारी मिलते ही चांदूर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया. 5 गौवंश का पीएम किया गया बाकी 23 को गौशाला भेजा गया. तीनों वाहनों को थाने लाया गया. वाहनों के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. कुल छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वाहन कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे इसका को सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. इस सारी प्रक्रिया को एपीआई विष्णु पांडे, एपीआई वैसाने, पीएसआई सिद्धू उमाले, एएसआई अमोल सानप, पुलिस कर्मी नीकेश गाढवे, सलामे, मिलिंद वाटाने, रोशन चव्हाण ने अंजाम दिया.

 

Back to top button