अमरावतीदेश दुनियामुख्य समाचार

बजरंग दल ने जलाया पाकिस्तानी झंडा

कश्मीर में हो रही हत्याओं का किया निषेध

अमरावती/दि.9- विगत पांच दिनोें के दौरान कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा सात भारतीयों की नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी गई. जिसके लिए पूरी तरह से पडोसी मूल्क पाकिस्तान जिम्मेदार है. इस आशय का आरोप लगाते हुए बजरंग दल की स्थानीय शाखा द्वारा राजकमल चौराहे पर उग्र प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तानी झंडा जलाते हुए भारत सरकार से मांग की गई कि, कश्मीर घाटी में आतंकवाद की नकेल कसने हेतु तमाम आवश्यक व कडे कदम उठाये जाये
बता दें कि, कश्मीर घाटी में आतंकवादियोें द्वारा चुन-चुनकर लोगों को मारे जाने की घटनाओं का निषेध करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार 9 अक्तूबर को समूचे देश में धरना प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तानी झंडे सहित आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया. इस समय विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री बंटी पारवानी, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर, बजरंग दल के विभाग संयोजक संतोषसिंह गहरवाल, महानगर संयोजक उमेश मोवले सहित गुरूदयालसिंह बावरी, त्रिदेव डेंडवाल, सिध्दू सोलंकी, दुर्गेश ठाकुर, सुमीत साहू, धर्मेंद्र गुप्ता, श्रीरंग बडनेरकर, सूरज प्रधान, सनी दुधवानी, यश गुप्ता, स्वचित सहारे, सुमीत विश्वकर्मा, राज नागपुरकर, राम सदाफले, जय ठाकुर, आशिष बोधाने, मनीष जयस्वाल, यशपाल सलूजा, अमोल मोरणकर, गोलू हरणे, सोज्वल फुटाणे, आकाश पेगलेकार, आकाश भोगे, अंकूश गावंडे आदि ने धरना प्रदर्शन आंदोलन में हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button