अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बजरंग दल ने राजकमल पर फूंका पाकिस्तान का पुतला

वैष्णोदेवी भक्तों पर आतंकी हमले का निषेध

* कलेक्टर को दिया सरकार के नाम निवेदन
अमरावती/दि. 12 – विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने आज दोपहर राजकमल चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए दो रोज पहले वैष्णोदेवी के भक्तों पर हुए भीषण आतंकी हमले का तीव्र निषेध किया. भारत माता के जयकारे के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवादियों को मार गिराने की मांग कलेक्टर को सौंपे निवेदन में की गई.
इस समय आंदोलन में महानगर संयोजक त्रिदेव डेंडवाल, अन्नू शर्मा, विभाग संयोजक सिद्धू सोलंकी, विभाग मंत्री बंटी पारवानी, महानगर मंत्री चेतन वाटनकर, ग्रामीण जिला मंत्री रुपेश राऊत, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रमोद बोंडे, जिला संयोजक विक्रम टाले, निर्मल बजाज, शरद अग्रवाल, आकाश पाली, गुरुदयाल सिंह बावरी, संतोष कुकडे, दुर्गेश ठाकुर, निखिल विश्वकर्मा, यश गुप्ता, प्रकाश लुंगीकर, कैलाश परदेसी, अनिल शर्मा, शुभम अनासने, सूरज प्रधान, कार्तिक पालिवाल, सागर व्यास, सतीश कुरील, अक्षय निनावे, सूरज कोठार, करन सोलंकी, अक्षय बुध, अनिकेत देशमुख, मनन व्यास, अजय कावरे, शंतनू बांडाबुचे, तेजस भुजाडे, प्रतिक झंझाड, राजेश घोडकी, प्रमोद बोंडे, बादल गुल्हाने, अजय काककुरे, योगेश मोरघडे, शाम अमृतकर, अनिल इमले, यश बारले, जॉनी जयसिंघानी, अश्विन चौधरी, मुन्ना वाघमारे आदि का सहभाग रहा.

Back to top button