
अमरावती /दि.17– बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को ध्वस्त करने का आवाहन करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम जिलाधिकारी सौरभ कटियार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, उज्बेगी विदेशी आक्रमणकारी बाबर का वंशज कु्रकर्मा औरंग्या की कब्र छत्रपति संभाजी नगर में स्थित है. दरअसल औरंग्या की मृत्यु अहल्यादेवी नगर में हुई थी और बाद में उनके शरीर को निकालकर छत्रपति संभाजीनगर में उसकी कबर बनाई गई. औरंग्या ने ही सिख धर्म गुरु तेगबहादुर सिंहजी की बेरहमी से हत्या की थी. श्री गुरु गोविंदसिंहजी महाराज के दो बच्चों को मुसलमान न बनने पर दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया. धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज को चालीस दिनों तक क्रूरता से अत्याचार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. उसने श्री काशी विश्वेश्वर के मंदिर को उध्वस्त कर दिया. मथुरा के सुदंर मंदिरों को उध्वस्त कर दिया. सोमनाथ मंदिर, त्र्यंबकेश्वर मंदिर, जेजुरी किला जैसे कई हिंदू मंदिरों को ध्वस्त कर दिये. हजारों हिंदुओं का बेरहमी से कत्लेआम किया गया. छत्रपति शाहू महाराज का कई बार धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया. बडी संख्या में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया गया. ऐसे क्रूर कृत्य करने वाले औरंगजेब का कोई भी स्मारक या कब्र पूर्णत: स्वतंत्र भारत में गुलामी का प्रतीक है. हम विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते है कि, इस कब्र को पूरी तरह से नष्ट कर दें. विदेशियों का कोई भी नामोनिशान नष्ट कर देना चाहिए और प्रशासन ने कब्र को पूरी तरह से हटा देना चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो पूर्व सूचना देकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समस्त हिंदू समाज को साथ लेकर छत्रपति संभाजी नगर में कार सेवा के लिए मार्च करेंगे और औरंग्या की कब्र को ध्वस्त कर देंगे. जिसके परिणाम के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. ऐसा निवेदन जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को दिया गया.
निवेदन देते समय विभाग मंत्री बंटी पारवानी, त्रिदेव डेंडवाल, अनिल शर्मा, श्रीरंग वडनेरकर, गुरुदयासिंह बावरी, निखिल विश्वकर्मा, सुरज प्रधान, यश गुप्ता, अक्षय निनावे, सूरज कोठार, अमोल मोकलकर, विजय खडसे, श्रेयस बांडाबुचे, आश्विन चौधरी, अजीत जोशी, शंतनु बांडाबुचे, करण सोलंके, ऋषिकेश ठेलकर, प्रितम बाकडे, ऋषभ सावलकर, उमेश बचले, कार्तिकेश देशमुख, अजिंक्य काले, तेजस इंझलकर, अजीत जोशी, श्रीकांत चव्हाण, देवल धनिषकार, स्वप्निल श्रीराव, राज बंमनील, यश उमेकर, गोविंदा अहिर, विनय साहू, युवराज काकड, संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.