अमरावतीमहाराष्ट्र

बजरंग दल ने किया आजमी के गलत बयान का निषेध

राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

* कलेक्टर और सीपी को सौंपे निवेदन
अमरावती/ दि. 6– विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अमरावती महानगर ने समाजवादी पार्टी नेता और विधायक अबू आसिफ आजमी के औरंगजेब की प्रशंसा करनेवाले गलत बयान का कडा निषेध किया. जिलाधीश और पुलिस आयुक्त को आज दोपहर यहां निवेदन देकर बजरंग दल ने सपा नेता पर राष्ट्रद्रोह का अपराध दर्ज करने की मांग बुलंद की. उसी प्रकार आजमी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी मांग उठाई. आजमी को विधानसभा से वर्तमान बजट सत्र से निलंबित किया गया है. उसी प्रकार गृह विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आजमी को 100 प्रतिशत जेल भेजने का भी बयान दिया है.
निवेदन देते समय प्रांत सह प्रमुख राजीव देशमुख, विभाग मंत्री बंटी पारवानी, विभाग संयोजक सिध्दू सोलंके, संयोजक त्रिदेव डेंडवाल, निखिल विश्वकर्मा, महानगर मंत्री आकाश पाली, सह मंत्री विजय खडसे, अश्विन चौधरी, सतीश कुरील, सूरज कोठार, अनिल शर्मा, अजिंक्य काठ्ठे, युवराज काकड, अमोल मोकलकर, पंकज गायकवाड, अजीत जोशी, श्रेयस बांडाबुचे, धमेन्द्र गुप्ता आदि अनेक बरजंगी उपस्थित थे.

* संभाजी महाराज पर अत्याचार
बजरंग दल के निवेदन में कहा गया कि औरंगजेब विदेशी मुगल आक्रांता और क्रुर शासक था. उसने महाराष्ट्र दैवत छत्रपति संभाजी महाराज पर 40 दिनों तक अत्याचार कर नृशंस हत्या की. उसी प्रकार औरंगजेब ने सिख धर्म के 10 वें गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के बच्चों को जिन्दा दीवार में चुनवा दिया. महिलाओं के साथ अत्याचार किए. हिन्दुओं के हजारों मंदिर तोडे. ऐसे अत्याचारी का गुणगान अबू आजमी की राष्ट्र विरोधी मानसिकता दर्शाता है. आजमी पर कार्रवाई न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी बजरंग दल ने दी.

Back to top button