अमरावती

बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण आरंभ

विदर्भ प्रांत के 300 से अधिक प्रशिक्षणार्थी

* 50 अध्यापक, इतने ही जुटे हैं व्यवस्था में
अमरावती/दि.27- विहिप अंतर्गत बजरंग दल के विदर्भ प्रांत प्रशिक्षण वर्ग आज सवेरे 10 बजे बडनेरा में उत्साह से आरंभ हुआ. उद्घाटन श्री संत रामबाबा स्वामी शांतिप्रसाद आश्रम बडनेरा, राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल बडनेरा के अध्यक्ष अशोक सिंघानिया, बालाजी मंदिर अध्यक्ष बबलू जोशी, नरेश डागा, विहिप क्षेेत्रीय मंत्री गोविंद शेंडे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया. मंच पर बजरंग दल प्रांत संयोजक अमोल अंधारे, नवीन जैन, विशाल पूंज, सुरक्षा प्रमुख संतोष सिंह गहरवार, मनीष सेठ झांबानी, महानगर मंत्री चेतन वाटनकर विराजमान थे.
उल्लेखनीय है कि शौर्य प्रशिक्षण वर्ग हेतु विदर्भ प्रांत से 300 प्रशिक्षणार्थी आए हैं. 50 अध्यापक है. इतने ही लोग व्यवस्था में लगे हैं. आगामी 2 जून तक चलनेवाले प्रशिक्षण में योगासन, प्राणायाम, शारीरिक, बौद्धिक, दंड निपुर्ण, देव, धर्म, देश, संस्कृति, सामाजिक सेवा, सुरक्षा, संस्कार विषयों पर मार्गदर्शन होता है. अलग-अलग राज्यों से बौद्धिक मार्गदर्शन के लिए वक्ता आते हैं.
इस वर्ग के लिए सर्वश्री सूरज जोशी, सिंधु सोलंकी, गोलू बजाज, गुुरुदयालसिंह, गोलू गिडवानी, करण सोलंकी, मंगेश चिंचोलकर, शंतनु बाडाबुचा, अभिजीत शेलोकार, आकाश लाडके, कार्तिक भोयर, ऋषभ सिंगई, दीप गूंटीवार, प्रीतम झंझाल, विशाल पंचाले, धीरज पंचाले आदि प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button