अमरावतीविदर्भ

 बजरंग दल बांटेंगे घर-घर लड्डू

आनंद उत्सव धूमधाम के साथ मनायेंगे

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि/ दि.४ – कल ५ अगस्त को अयोध्या में होने जा रहे राममंदिर भूमिपूजन समारोह के अवसर पर यहां के विश्व हिंदू  परिषद और बजरंग दल की ओर से घर-घर लड्डू बांटकर आनंद मनाया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री के हस्ते राममंदिर का भूमिपूजन होगा. इस दिन नागरिकों ने घर-घर में दीप प्रज्वलन कर घर के सामने रंगोली निकालकर आनंदोत्सव में शामिल हो, ऐसा आह्वान विहिप, बजरंग दल के विभागीय संयोजक संतोषqसह गहरवार ने किया है. पूरे देशवासियों का श्रद्धास्थान रहने वाले राम मंदिर के निर्माण की तारीख घोषित होने से रामभक्तों में आनंदा का वातावरण निर्माण हुआ है. राममंदिर का निर्माण हो, ऐसे देश के रामभक्तों की इच्छा पिछले कई वर्षों से थी. परंतु बाधाएं निर्माण होने के कारण राममंदिर निर्माण में देर लग रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के रामभक्तों की आस्था को देखते राममंदिर की बाधाएं दूर कर न्यायालयीन लडाई लडी और राममंदिर निर्माण का रास्ता आसान हो गया. तमाम हिंदुओं के लिए यह बात गौरव और आस्था की होने के कारण यह दिन सुनहरा बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से घर-घर में जाकर लड्डू का वितरण करते हुए आंनदोंत्सव मनाया जाएगा. जनता भी इस आनंदोत्सव में शामिल हो, घर के सामने आंगन स्वच्छ कर रंगोली निकाले, घर में पंचपकवान बनाकर श्री रामश्रोत का पढन करे, घर घर में दीप जलाकर रोशनाई करे,ऐसा आह्वान भी संतोषसिंह गहरवार ने किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button