अमरावती

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का किया निषेध

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भिजवाया ज्ञापन

अमरावती/दि.19 – असाम के करीमगंज जिले के लोवीरपुरा में बजरंग दल के 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभु कैरी की जिहादी ने सपासप चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर डाली थी. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने उस घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर निषेध व्यक्त किया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, पिछले 2 वर्षों में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए है. हाल ही में आफताब ने एक हिंदू लडकी के 32 टूकडे कर डाले. ऐसे आतंक फैलाने वालों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई होनी चाहिए. घृणा फैलाने वाले मौलवी और नेताओं पर नियंत्रण पाने के लिए कडे कानून बनाए जाये. हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले सिम्मी, पीएफआई, सिटीजन फोरम जैसे जिहादी विचारधारा वाले संगठनों पर रोक लगाने के लिए कठौर कानून बनाए जाए. हिंसा और घृणा के इस माहौल से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाए, ऐसी मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई.

Related Articles

Back to top button