अमरावती

बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सफलता पूर्वक पूर्ण

राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल में आयोजन

* 300 प्रशिक्षणार्थी हुए सहभागी
* हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया
अमरावती/ दि. 3-नई बस्ती बडनेरा स्थित राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल में 26 मई से 2 जून तक बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सफलता पूर्वक पूरा हुआ. इस प्रशिक्षण वर्ग में पूरे विदर्भ से 300 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.प्रात: 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक शारीरिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक योग, यष्टि बाधा, गोफन आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण वर्ग में अनेक पदाधिकारियों का मागदर्शन मिला. प्रशिक्षण का समापन 1 जून की शाम 5.30 बजे हुआ. इस अवसर पर पथसंचलन स्थानीय राम मंदिर झिरी, नई बस्ती बडनेरा से शिवाजी चौक, सुभाष चौक, स्वराज चौक, जयस्तंभ चौक, शिवाजी महाराज चौक तक किया गया. शिवाजी महाराज चौक में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया.
इसके पश्चात झंंझाडपुरा झुलेलाल मंदिर हाईस्कूल, राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल से मार्गक्रमण करने के बाद पथसंचलन का समापन हुआ. इस पथसंचलन में भारत माता की प्रतिमा, भगवा ध्वज जिप्सी, 300 गणवेश धारी बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. भारत माता की जय, श्री राम और देश की रक्षा कौन करेगा- बजरंग दल बजरंग दल इस उद्घोष से बडनेरा परिसर गूंज उठा. शहर के व्यापारी मंडल, गणपति मंडल, सांस्कृतिक क्रीडा मंडल द्वारा जगह जगह, चौक-चौराहे पर पथ संचलन का स्वागत किया गया. अंत में शाम 7 बजे राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल में सार्वजनिक समापन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शिवधारा आश्रम के प.पू.डॉ.संतोषदेव महाराज, प्रमुख वक्ता के रूप में बजरंग दल के राष्ट्रीय समन्वयक नीरज दानेरिया, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रसिद्ध विधितज्ञ चिराग नवलनी, प्रमुख अतिथि सुदर्शन गांग, राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल के अध्यक्ष राजेश सिंघानिया व बजरंग दल के प्रांतीय समन्वयक एड.अमोलजी अंधारे, वर्ग अभिभावक नवीन जैन उपस्थित थे.
वर्ग का सार्वजनिक समापन और हिंदू साम्राज्य दिवस कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार, भारत माता, शिवाजी महाराज की प्रतिमा की पूजा करके और ध्वजारोहण करके की गई. पश्चात प्रशिक्षण वर्ग में पढ़ाए जाने वाले विषयों और शारीरिक खेलों का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर संतोष महाराज ने प्रात्यक्षिक देखकर बजरंग दल के कार्यों की प्रशंसा की. ग्रीष्मकाल में बड़ी संख्या में शिविर आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस पद्धति के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में हर युवा को देश और धर्म जागरूकता के बारे में सिखाया जाता है. उन्होंने आशीर्वाद दिया कि आज पूरे देश के युवाओं को बजरंग दल जैसे संगठनों से जुड़ने की जरूरत है. कार्यक्रम अध्यक्ष चिराग नवलानी ने आयोजन की सराहना की. प्रमुख वक्त व बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीराज दानेरिया ने छत्रपति शिवाजी महाराज का गौरवशाली इतिहास बातया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार संतोष गहरवाल ने माना. प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने के लिए सूरज जोशी, गोलू बजाज, गोलू मिडवानी, सिद्धू सोलंकी, गुरुदयाल बावरी, करण सोलंकी, मंगेश चिंचोडकर एवं समस्त बजरंग कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button