अमरावती

बजरंग नगर के नागरिक धमके मजीप्रा कार्यालय पर

भीम सैनिक संगठना के नेतृत्व में किया धरना आंदोलन

अमरावती/दि.26 – स्थानीय बजरंग नगर के नागरिकोें को पर्याप्त रुप में जलापूर्ति नहीं की जा रही थी. जिसमें परिसर के नागरिकों ने भीम सैनिक संगठना के अध्यक्ष अमोल इंगले के नेतृत्व में मजीप्रा कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यकारी अभियंता के कक्ष में धरना दिया. बजरंग नगर परिसर के रहने वाले नागरिकों ने पेयजल की सुचारु रुप से आपूर्ति किए जाने के लिए अनेकों बार मजीप्रा को निवेदन दिया था. किंतु मजीप्रा द्बारा हर बार अनदेखी की गई थी आखिरकार संतप्त नागरिकों ने मंगलवार को मजीप्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अव्हाड के कक्ष में धरना आंदोलन कर रोष प्रकट किया.
नागरिकों द्बारा किए गए आंदोलन ने देखते ही देखते उग्र रुप धारण कर लिया इस पर मजीप्रा के अभियंता अव्हाड ने सभी संतप्त नागरिकों को शांत करते हुए सुचारु रुप से जलापूर्ति किए जाने का आश्वासन दिया. आश्वासन के पश्चात नागरिकों ने आंदोलन समाप्त किया. इस अवसर पर मनोज वानखडे, संदीप तायडे, गौतम मोहोड, सुधाकर कुलकर्णी, गजानन गवली, शालिनी घोंगडे, सोनाली सोनलकर, मनोरमा कोठे, चंदा माने, श्रीराम मसराम, राजू सोलंके, दिव्या माने, मालती वाडेकर, सोनू शिंदे, प्रतिभा सोमकुवर, शारदा पोटे सहित बजरंग नगर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button