अमरावतीमुख्य समाचार

निजीकरण के विरोध में कल रहेंगे बेैंक बंद

युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन्स ने दी जानकारी

अमरावती/ दि.16 – राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण करने की योजना सरकार की ओर से बनाई जा रही है.उसके विरोध में 16 व 17 दिसंबर को युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन्स की ओर से सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को बंद रखने का ऐलान किया गया है. इस संबंध में पत्रकार परिषद लेकर युनियन की ओर से जानकारी दी गई है.
श्रमिक पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्र परिषद में कहा गया है कि, साल 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था. जिसके बाद हर छोटे से छोटे गांव में बैंक शुरु हुई. राष्ट्रीयकृत बैंक यदि निजीकरण में चली जाती है तो आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पडेगा. आम लोगों को बैंक में खाता खोलने के लिए 5 से 10 हजार रुपए भरने पडेंगे, छोटे खाता धारकों को कर्ज मिलना मुश्किल होगा. चार्जेंस के नाम पर ग्राहकों का शोषण होगा, सरकारी योजनाएं चलाना मुश्किल होगा, जैसी अनेकों दिक्कते सामने आयेगी. इसलिए आम नागरिकों ने युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन के साथ मिलकर इस निजीकरण का विरोध जताना चाहिए और कल व परसो के बंद को सहयोग देने की अपील की गई है.

Related Articles

Back to top button