
अमरावती/ दि.21– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कंवर नगर परिसर में रहने वाले एक 48 वर्षीय अनिल पारवानी नामक व्यक्ति ने अपने ही घर के किचन में लगे पंखे के हुक के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लिवर खराब होने के कारण उसका इलाज शुरु था. वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था, शायद इस वजह से उसने आत्महत्या की, ऐसा अनुमान पुलिस ने लगाया है.
अनिल रमेशलाल पारवानी (48, कंवर नगर) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम है. अनिल के छोटेभाई राजा रमेशलाल पारवानी (43, कंवर नगर) ने राजापेठ पुुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनका बेकरी का व्यवसाय है. मृतक अनिल और वे एक ही घर में उपर-नीचे रहते है. अनिल पारवानी को शराब पीने की लत थी. जिसके कारण उसका लिवर खराब हो गया था. इलाज भी शुरु था. इसके कारण वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था. कल राजा पारवानी सुबह के वक्त गुरुव्दारा में गए थे. इस वक्त उन्हें रिश्तेदार ने फोन कर जानकारी दी कि, किचन में लगे पंखे के हुक के सहारे अनिल पारवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किचन के दोनों दरवाजे बंद है. तब राजा पारवानी घर पहुंचे. उन्होंने बेडरुम के दरवाजे का कॉर्नर निकालकर दरवाजा खोला, उस समय अनिल पारवानी फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.