अमरावती

13 को बख्तार डेंटिक मल्टिस्पेशालिटी क्लिनिक का शुभारंभ

हृदयरोग विशेष डॉ. विजय बख्तार के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.7 – शहर के सुप्रसिद्ध डॉ. बख्तार परिवार व्दारा अब दंत चिकित्सा क्षेत्र में भी योगदान देने हेतु कदम बढाया गया है. जिसमें रविवार 13 फरवरी को बख्तार डेंटिक मल्टिस्पेशालिटी क्लिनिक का शुभारंभ सुबह 10 बजे होने जा रहा है. अस्पताल का विधिवत उद्घाटन शहर के सुविख्यात हृदयरोग तज्ञ डॉ. विजय बख्तार के हाथों किया जाएगा.
रुख्मिणी नगर स्थित न्यू मानस अस्पताल के समीप जोगलेकर प्लॉट में बख्तार डेंटिक की नींव रखी गई है. जल्द ही शहरवासियों को सेवाएं दी जाएगी. डेंटिक मल्टिस्पेशालिटी अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिक मशीनों व्दारा दंत चिकित्सा की जाएगी. मरीजों के लिए यह सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है. अस्पताल को भेंट देने का अनुरोध अशोक कुमार बख्तार,धनराज बजाज, शंकरलाल अडवानी व्दारा किया गया.

Back to top button