अमरावती

5 अक्तूबर को बाल गोपालों का सामूहिक मुंडन संस्कार

सिंधी सोशल ब्यूरो का आयोजन

अमरावती- दि. 13 सिंधी सोशल ब्यूरो द्बारा विगत 18 वर्षो से दशहरा मिलन, सामूहिक मुंडन संस्कार, दीपावली मिलन, होली मिलन, सामूहिक जनेउ संस्कार, चेट्रीचंड व अन्य उत्सव का सामूहिक आयोजन किया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी 5 अक्तूबर को विजय दशमी के शुभ अवसर पर सिंधी समाज के बाल गोपालों के सामूहिक मुंडन संस्कार का आयोजन बजाज धर्मशाला के प्रांगण में शाम 5 बजे से किया गया है.
सामूहिक मुंडन संस्कार में शहर सहित अन्य शहरों के सिंधी समाज के बाल गोपाल सहभाग ले सकेंगे. मुंडन संस्कार के पश्चात सामूहिक दशहरा मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. सामूहिक मुंडन संस्कार में सहभाग लेने हेतु आवेदन पत्र सिंधी हिंदी हाईस्कूल, रामपुरी, कृष्णनगर में उपलब्ध है. सामूहिक मुंडन संस्कार समारोह अंतर्गत मुंडन विधि सपन्न होने के पश्चात सबसे सुंदर और मनमोहक दिखनेवाले तीन बाल गोपालों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है. जिसमें तीन डॉक्टरों का सहभाग रहेगा.
समारोह में उपस्थित बाल गोपालों का वजन व उनका स्वास्थ्य आदि देखकर डॉक्टर अपना निर्णय देंगे. समारोह में सहभाग लेने हेतु आवेदन पत्र ब्यूरों के कार्यालय एवं सिंधी हिन्दी हाईस्कूल में 1 अक्तूबर तक भरे जा सकेंगे. सहभाग लेनेवाले बाल गोपालों को ड्रेस, दुपट्टा, जूते-मौजे, रूमाल सहित अन्य सामग्री दी जायेगी. कार्यक्रम में साउंड व्यवस्था, बैठक व्यवस्था एवं मुंडन करने हेतु नाई की व्यवस्था भी ब्यूरो द्बारा की गई है. मुंडन संस्कार में सहभाग लेने पंजीयन शुल्क 51 रूपये रखा गया है. इस सामूहिक समारोह में अपने बच्चों के नाम रजिस्टर्ड कराकर सामाजिक एकता का परिचय देने का आवाहन सिंधी सोशल ब्यूरों के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज, सचिव प्रकाश पुरसवानी, पुरूषोत्तम बजाज, मिलनमल जेसवानी, रमेशराज छबलानी सहित ब्यूरों के समस्त पदाधिकारियों ने किया है.

Related Articles

Back to top button