अमरावतीमहाराष्ट्र

महादेवखोरी म.न.पा शाला में बालकला महोत्सव

निगमायुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.11-स्थानिय महादेवखोरी परिसर स्थित मनपा उच्च माध्यमिक शाला परिसर में विद्यार्थीयों के कला गुणों को बडावा देने के उद्ेश से 5 से 7 फरवरी तिन दिवसीय बालकला महोत्सव का आयोजन किया गया था.कला महोत्सव का उदघाटन निगमायुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते किया गया. बालकला महोत्सव के पहले दिन कराटे असो.सचिव,सोनल रंगारी, दस्तूर नगर केन्द्र क्र.9 समनवयक रविन्द्रं साबले कि प्रमुख उपस्थिती में विविध क्रिडा स्पर्धा ली गई. जिसमें विद्यार्थियोंने उत्स्फूर्त सहभाग लिया.क्रिडा स्पर्धा के साथ महिला संम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पोलीस निरिक्षक महिला सेल की दिप्ती ब्राम्हणे के हस्ते एड रचना पिंपलगावकर की अध्यक्षता में किया गया.इस अवसर पर हलदी कुमकुम और उखाने स्पर्धा के पारंपारिक आयोजन के साथ महिलाओं के ज्वलंत विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. इस समय शाला निरिक्षक संध्या वासनिक, जयदिप महिला मंडल अध्यक्षा सौ.विघ्ने उपस्थित थी.
बालकला महोत्सव के दुसरे दिन आनंद मेला आयोजित किया गया था. जिसमें शाला के विद्यार्थीयों ने स्वास्थवर्धक खाद्य पदार्थां के स्टोल लगाकर खरी कमाई की. इस समय प्रमुख अतिथी के तौर पर अनिता गवई, नलीनी पाटिल उपस्थित थी.आनंद मेले के खाद्य पदार्थो का शाला के शिक्षक, विद्यार्थीं व पालकों ने आस्वाद लिया. महोत्सव के तिसरे दिन माँ रमाई आंबेडकर कि जयंती कि उपलक्ष में विविध नृत्य, नाट्य-अभिनय इस प्रकार से सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर उद्द्याटक निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने विद्यार्थींयो व्दारा प्रस्तूत किए गये. नृत्य व नाट्य कला की प्रशसा की इस समय अध्यक्ष तौर पर मनपा झोन क्रं.3 की अतिरीक्त सहाय्यक आयुक्त दिपीका गायकवाड ने मार्गदर्शन किया. वही मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने शिक्षक व विद्यार्थीयों का आयोजन को लेकर अभिनंद न किया.
मनपा स्थायी समिती पुर्व सभापदी अविनाश मार्डीकर ने शाला की प्रगती को लेकर शुभकामना दि. उद्द्याटन समारोह का प्रास्ताविक शाला की मुख्याध्यापिका तथा निरिक्षक ज्योती बनसोड ने किया.विविध स्पर्धाओं में विजेता विद्यार्थियों को व माता पालकों का कस्तुरबा इग्लिंग प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका साधना चंदेल, अजय देशमुख, ओमप्रकाश बनसोड, पंकज सपकाल, कार्यक्रम अधिकारी मनपा शिक्षक विभाग की संध्या वासनिक, मुख्याध्यापिका अर्चना रडके, निलिमा गुल्हाने के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गये. बालकला महोत्सव का संचालन प्रज्ञा ढंगारे व निशा चव्हान ने किया. बालकला महोत्सव को सफल बनाने मुख्याध्यापिका ज्योती बनसोड, प.. ढंगारे, मनिषा बदुकले , सचिन सराड, निशा चव्हान ,चित्ररेखा नंन्नावरे, चंचल हिरडे, मोनाली वानखडे, माला घोरमाडे, सुजाता चव्हान,मालती घरडे, नरेंन्द्र खडसे, व्यवस्थापन समिती अध्यक्षा मंदा जाधव, उपाध्यक्षा पुजा उकर्डे ने अथक प्रयास किए.

Back to top button