अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव खंडेश्वर में बाल संस्कार शिविर

155 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 7– नांदगांव खंडेश्वर में विगत 10 वर्षो से बाल संस्कार शिविर का आयोजन श्री संत ज्ञानोबा तुकाराम बहुउद्देशीय सेवा समिति अकोला द्बारा श्री शिवाजी हाईस्कूल में हर साल बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जाता है. इस साल भी 5 मई से शुरूआत हुई है. इस उद्घाटन अवसर पर नीलकंठ जेवढे, गुरूजी, नारायण वैष्णव, नामदेच निचत, रवि डांगे ने शिविर का आयोजन हभप उमेश महाराज जाधव ने कलश पूजन माउली ज्ञानेश्वर महाराज के फोटो का पूजन भाउ साहब उपाख्य पंजाबराव देशमुख के पुतले को हारार्पण कर किया गया तथा मान्यवरों को शाल देकर सत्कार किया गया.
इस शिविर में 155 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. इन विद्यार्थियों को सुबह योगासन सिखाया जाता है. उसके बाद नाश्ता दिया जाता है. उसके बाद संगीत क्लास ली जाती है. उसके बाद दोपहर के सत्र ेमें संस्कृत, ताल, मृदुंग वादक पाठ सायंकाल हरिपाठ में विद्यार्थियों को सिखाया जाता है.
इस शिविर में मुख्याध्यापक सूरज महाराज पोहोकार, उप मुख्याध्यापक भूषण महाराज गिरी , संगीत शिक्षक ज्ञानेश्वर महाराज राणे, हभप विशाल महाराज मालगे, हीाप गौरव महाराज मालगे, हभप गोरव महाराज देठे, हभप संकेत महाराज जोगे. हभप कार्तिक महाराज चवात योग शिक्षक दामु रूमणे,हभप गोपाल काकडे, अमन मालवे की उपस्थिति थे.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button