अमरावती

बालशास्त्री जांभेकर की जयंती मनाई जाएगी शास्कीय स्तर पर

इर्विन चौक पर पत्रकारों ने आतिशबाजी कर मनाया जल्लोश

  • पॉवर ऑफ मीडिया ने माना शासन का आभार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.22 – मराठी वृत्तपत्र सृष्टि के जनक आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती शासकीय स्तर पर मनाई जाए, ऐसी मांग पॉवर ऑफ मीडिया पत्रकार संगठना की ओर से महाराष्ट्र शासन को की गई थी. समय-समय पर संगठना द्बारा राज्य सरकार से मांग की गई थी. जिसमें राज्य सरकार द्बारा महापुरुषों की जयंती के साथ शासकीय तथा अर्धशासकीय कार्यालयों में आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती शासकीय स्तर पर मनाने के आदेश दिए गए.
शासन द्बारा दिए गए इस आदेश पर पॉवर ऑफ मीडिया संगठना द्बारा राज्य सरकार का आभार माना गया और संगठना की ओर से इस आदेश का स्वागत कर पत्रकारों द्बारा इर्विन चौक पर जमकर आतिशबाजी कर जल्लोश मनाया गया. इस अवसर पर बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन वरिष्ठ पत्रकार शिवराय कुलकर्णी तथा पत्रकार हल्ला निवारण समिति के अध्यक्ष प्रवीण हरमकर के हस्ते किया गया. उपस्थित पत्रकारो ने बालशास्त्री जांभेकर को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की.
पॉवर ऑफ मीडिया के जिलाध्यक्ष उमेश लोटे, अमरावती महानगर अध्यक्ष सुधीर गणवीर के हस्ते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पहार अर्पण किया गया. इस समय अमोल नानोटकर, डॉ.कुशाल लोटे, राजेंद्र ठाकरे, प्रवीण शेगोकार, प्रसिद्धी प्रमुख फणींद्र वाडकर, वकील दानिश, राजेश राजपूत, सतीश वानखेडे, पवन श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव,बी.एन. देशमुख, गजानन जिरापुरे, वैभव गव्हाणे, ऋषिराज आठवले, विक्की बाभुलकर, अनिता बाजड, मीनाक्षी कुरवाडे, लता अंबुलकर, पुष्पा जैन, रुची बग्गीया, मुस्कार श्रीवास्तव, कोमल इंगले, निकिता राउत, हर्षा अडलोक, लक्ष्मी वाघमारे सहित पत्रकार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button