अमरावतीमुख्य समाचार

बैकुंठ एकादशी पर खुला बालाजी मंदिर का स्वर्ग द्वार

भक्तिभाव के साथ किया गया भगवान तिरूपति बालाजी का पूजन व दर्शन

अमरावती/दि.13- स्थानीय पुराना वसंत टॉकीज परिसर स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर के स्वर्ग द्वार को आज बैकुंठ एकादशी के पावन पर्व उपलक्ष्य में खोला गया. साथ ही मंदिर परिसर में भगवान तिरूपति बालाजी की प्रतिमा के साथ प्रभातफेरी निकालते हुए बडी धुमधाम के साथ भगवान तिरूपति बालाजी व माता लक्ष्मी के विग्रह का पूजन किया गया.
बता दें कि, तिरूपति बालाजी मंदिर स्थित स्वर्ग द्वार को पूरे सालभर के दौरान केवल बैकुंठ एकादशीवाले दिन ही खोला जाता है. ऐसे में इस पर्व का बालाजी भक्तोें द्वारा बडी उत्कंठा के साथ प्रतीक्षा की जाती है और बैकुंठ एकादशीवाले दिन बालाजी मंदिर में भाविक श्रध्दालुओं की जबर्दस्त भीड उमडती है. किंतु इस वर्ष कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए बेहद सीमित श्रध्दालुओं की उपस्थिति में यह पर्व मनाया गया और बालाजी मंदिर परिसर में ही भगवान बालाजी की छोटी सी शोभायात्रा निकाली गई. जिसके बाद स्वर्ग द्वार को खोल दिया गया. जिसे पार करते हुए उपस्थित श्रध्दालुओं द्वारा भगवान बालाजी का दर्शन व पूजन किया गया.
इस समय भगवान बालाजी पर अगाध श्रध्दा रखनेवाले सर्वश्री रमण दायमा, गोविंद दायमा, भूषण जयस्वाल, अनुपम गुप्ता, सर्वेश मिश्रा, कुशल पांचाल, आनंद सिकची, मोतीलाल केडिया, हरीश गुप्ता, गिरीश गुप्ता, अनिल येलूरवार, पुरूषोत्तम गोयनका, श्रीकांत वाघ, हितेश काकडा, रामेश्वर शेजे, जगदीश छाबडा आदि श्रध्दालुगण उपस्थित थे.

Back to top button