अमरावती

बलापुरे लेआउट के रास्ते को लेकर नागरिक आक्रमक

ग्रामपंचायत को सौंपा निवेदन

नांदगांव पेठ/ दि.31 – पिछले अनेक वर्षो से बालापुरे व चेरी लेआउट के नागरिक रास्ते व मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. अनेको बार लिखित शिकायत देने के बाद भी ग्राप व्दारा नागरिकों की मांग को लेकर अनदेखी की गई. सोमवार को सैकडों नागरिकों ने ग्रामपंचायत कार्यालय में पहुंचकर सरपंच, उपसरपंच व ग्रामविकास अधिकारी को निवेदन सौंपकर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की.
निवेदन में कहा गया है कि, पिछले अनेक सालों से बालापुरे व चेरी लेआउट के नागरिक रास्ते, नाली जैसी सुविधाओं से वंचित हैं. बारिश के दिनों में रास्तों से चलना भी मुश्किल होता हैं. इस रास्तें में महाविद्यालय, महानुभव मंदिर है जहां भाविकों व विद्यार्थियों को बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पडता हैं. तत्काल रास्ते का काम किया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन किए जाने का भी इशारा नागरिकों व्दारा दिया गया. ग्राप सरपंच कविता डांगे ने निवेदन स्वीकार कर नागरिकों को जल्द ही काम पूरा किए जाने का आश्वासन दिया. इस समय गजानन तिजारे, विजय इंगोले, धनंजय देशमुख, सुनील काले, प्रकाश धर्मे, निलेश आवारे, मैकू कोठार, संजय बोडखे, भीमसिंग पटेल, अंकुश पंचबुद्धे, ऋत्विक इंगोले, ऋषिकेश डंबाले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button