अमरावती

बालासाहेब राऊत बने शिवसेना के तहसील संगठक

अरुण पडोले ने सौंपी जिम्मेदारी

नांदगांव पेठ/दि.25– यहां के ग्राम पंचायत सदस्य बालासाहेब उर्फ श्रीधर राऊत की शिवसेना के अमरावती तहसील संगठक पद नियुक्ति की गई है. अमरावती के विश्रामगृह में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण पडोले ने राऊत को संगठक पद की जिम्मेदारी देकर शुभकामनाएं दी. रविवार को हुई बैठक में अरुण पडोले सहित दीपक मदने, संतोष बद्रे, नमिता तिवारी, छत्रपति पटके, संजय टेकाडे, मंगेश कालमेघ, ज्योती पन्नासे, गोलु यादव, दीपक खैरकर, नितेश शर्मा, गुड्ड कत्तलवार, रितेश देशमुख सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में बालासाहेब राऊत की तहसील संगठक पद पर तथा मिलन कोठे की उप तहसील प्रमुख पद पर नियुक्ति की गई. अरूण पडोले ने दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button