अमरावतीमुख्य समाचार

बालासाहब की शिवसेना का पहला सम्मेलन कल

आएंगे मंत्री और सांसद, विधायक

* अलग शिवसेना भवन का भी होगा उद्घाटन
अमरावती /दि.7- चुनाव आयोग द्बारा बालासाहब की शिवसेना के रुप में मान्यता प्राप्त शिंदे गुट शिवसेना का अमरावती संभाग का पहला बडा सम्मेलन कल मंगलवार 8 नवंबर की शाम 6 बजे होने जा रहा है. कॉलेज रोड के अभियंता भवन में यह सम्मेलन होने की जानकारी है तथा बताया गया कि, राज्य के मंत्री संजय राठोड, सांसद भावना गवली, चर्चित विधायक संतोष बांगर और पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसी प्रकार शेगांव नाका परिसर में शिवसेना भवन का उद्घाटन भी उपरोक्त मान्यवरों की उपस्थिति और करकमलों द्बारा होने जा रहा है. ऐसी जानकारी जिला प्रमुख अरुण पडोले ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि, जिले के हजारों शिवसैनिक इस सम्मेलन में सहभागी होंगे. अमरावती में बालासाहब की शिवसेना का यह पहला बडा कार्यक्रम होने से जोरदार तैयारी चल रही है. कार्यकर्ताओं की बैठकों के अनेक दौर हो चुके है. गांव-गांव से भी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन के लिए निमंत्रित किया गया है. दर्यापुर, अचलपुर, परतवाडा, अंजनगांव सभी जगह से बालासाहब के शिवसेना के कट्टर शिवसैनिक इस सम्मेलन में सहभागी होने की जानकारी दी गई. उल्लेखनीय है कि, सम्मेलन पश्चात कुछ दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी अमरावती दौरा हो सकता है. सम्मेलन पर सभी राजनीतिक जानकारों की निगाहें टीकी है. बता दें कि, शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख नेता आदित्य ठाकरे का आज ही अकोला जिला दौरा हुआ. ऐसे में शिंदे गुट भी धडाधड आयोजन कर रहा है. हो सकता है कि, इसी कडी में जल्द होने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्टी के पदाधिकारियों में जोश भरने कल अभियंता भवन में सम्मेलन होने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button