अमरावती

बालासाहब की शिवसेना पार्टी की समीक्षा बैठक

विविध विषयों पर की गई चर्चा

अमरावती दि.28 – स्थानीय विश्रामगृह में गुरुवार को जिले के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल व पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल के नेतृत्व में बालासाहब की शिवसेना पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक की अध्यक्षता शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने की. बैठक में शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले, उपजिला प्रमुख सुनील केने, उपजिला प्रमुख जांभुलकर, शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख नीशांत हरणे तथा अमरावती, अकोला, वर्धा, यवतमाल जिले के संपर्क प्रमुख अमरावती जिला युवा सेना प्रमुख प्रवीण दिघाते उपस्थित थे.
बैठक में शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट व अरुण पडोले का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. बैठक में अमरावती जिले की सभी तहसीलों के किसानों की फसलों को हुए नुकसान के समीक्षा की गई और ज्यादा से ज्यादा नुकसान भरपाई किसानों को दिये जाने का आश्वासन शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट व अरुण पडोले ने दिया. बैठक में युवा सेवा के चंदू आठवले व सौ युवा सैनिक तथा संजय पलसोदकर व भीमराव कोरडकर सहित प्रीति साहू ने बालासाहब की शिवसेना में प्रवेश लिया.
युवा सेना संपर्क प्रमुख निशांत हरणे, जिला प्रमुख अरुण पडोले, जिला प्रमुख गोपाल अरबट, उपजिला प्रमुख सुनील केने की उपस्थिति में सभी तहसील प्रमुखों व शाला प्रमुखों की नियुक्ति करने व गांव-गांव में शाखा प्रमुख व बुथ प्रमुखों की नियुक्ति किये जाने की सूचना बैठक में दी. इस समय निशांत हरणे, प्रवीण दिदाथे, पुरुषोत्तम बनसोड, रवि गणोरकर, संजय पलसोदकर, धीरज राजूरकर, अतुल गावंडे, मंगेश कालमेघ, संजय टेकाडे, अमोल भुयार, धर्मेंद्र मेहरे सहित बालासाहब की शिवसेना के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button