अमरावती
बालासाहेब की शिवसेना जिला कार्यालय में मनाया संविधान दिन
शहीद हुए वीर जवानों को मौन रहकर अर्पित की आदरांजली

अमरावती-/ दि.26 बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना जिला मध्यवर्ती कार्यालय में संविधान दिन मनाया गया. इस दौरान 26/11 के शहीद हुए वीर जवानों को मौन रहकर आदरांजली अर्पित की गई.
आज बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना जिला मध्यवर्ती कारागृह में जिला प्रमुख अरुण पडोले की ओर से संविधान दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इसी तरह 26/11/2008 को मुंबई में हुए हमले में शहीद हुए वीर जवानों व मृत्यु हुए नागरिकों को कुछ देर के लिए मौन रहकर आदरांजली अर्पित की गई. इस समय अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे.