* जिला प्रमुख अरुण पडोले की मेहनत आई काम
अमरावती/दि.21- जिले की 14 तहसीलों की 257 ग्राम पंचायतों की चुनावी प्रक्रिया अब खत्म हो गई है और गत रोज ही मतगणना पश्चात मतदान के नतीजे घोषित हुए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहब की शिवसेना ने अमरावती जिले में अपना खाता खोल लिया है. बालासाहब की शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले की मेहनत एवं रणनीति के चलते जिले की 29 ग्राम पंचायतों में बालासाहब की शिवसेना के सरपंच निर्वाचित हुए है, ऐसा दावा पार्टी व्दारा किया जा रहा हैं.
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत चुनाव में यद्यपि राजनेताओं व राजनीतिक दलों का प्रत्यक्ष सहभाग व हस्तक्षेप दिखाई नहीं देता, लेकिन नतीजों के ृघोषित होने के बाद विविध राजनीतिक दल संख्या बल के आधार पर अलग-अलग ग्राम पंचातयों पर अपने कब्जे का दावा करते है, इसी के तहत बालासाहब की शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले सहित जिला प्रमुख गोपाल अर्बट तथा युवा सेना के संपर्क प्रमुख निशांत हरणे ने जिले की 29 ग्राम पंचायतों में अपनी पार्टी का सरपंच निर्वाचित होने का दावा किया हैं.
इस संदर्भ में पार्टी व्दारा जारी प्रेसविज्ञप्ती में कहा गया है कि, नांदगांव खंडेश्वर तहसील की कोदरी ग्रापं में नवनिर्वाचित सरपंच लीना केने, खीरसाना ग्रापं में विशाल मेश्राम, येवती ग्रापं में पूनम वायरे, अंजनगांव सुर्जी तहसील की हिंगणी-गावंडगांव ग्रापं में स्वप्नील लहाने, खीरगव्हाण ग्रापं में सुजाता सरदार, सोनगांव ग्रापं में समोदनी वाकोडे, हिंगणी ग्रापं में संदीप लहाने, चिंचोली ग्रापं में भारती लांडे, तिवसा तहसील की करजगांव ग्रापं में आशीष बांबल, अमरावती तहसील की पार्डी ग्रापं में अक्षय मेश्राम, देवरी ग्रापं में सीता कोरडकर, अचलपुर तहसील की असदपुर ग्रापं में मोहन मुद्दाने, चांदूर रेलवे तहसील की सोनगांव ग्रापं में श्रद्धा राउत, टेभूर्णी ग्रापं में मंगला पिजदे, दर्यापुर तहसील की हिंगणी मिर्जापुर ग्रापं में विशाल गावंडे, सुकली ग्रापं में बबीता चक्रनारायण, गायवाडी ग्रापं में विजयराव जामनीक, महिमापुर ग्रापं में सुहास वाटाणे, डोंगरगांव ग्रापं में शीतल कावरे, चांडोला ग्रापं में भूषण जंगले, टाकली ग्रापं में किशोर टाले, वडूरा ग्रापं में बाबूराव नितनवरे, चिखलदरा तहसील की काटकुंभ ग्रापं में ललिता बेठकर, कोयलारी ग्रापं में शोभा अंखाडे, खडीमार ग्रापं में छोटेलाल जामुनकर, धारणी तहसील की नागझिरा ग्रापं में नाखीबाई चातुर, धूलघाट रेलवे ग्रापं में रामेश्वर कास्देकर, वरुड तहसील की बाभुलखेडा ग्रापं में मारोतराव भाकरे व बोकरगांव ग्रापं में वनराज कराले ने सरपंच पद पर जीत हासिल की हैं. यह सभी विजयी उम्मीदवार बालासाहब की शिवसेना के होने का दावा इस प्रेस विज्ञप्ती में किया गया हैं.