* 4 दिसंबर को राजकमल पर गोल रिंगण
अमरावती/दि. 22– परमहंस श्री संत बाल योगी गजानन बाबा के 63वें जन्मोत्सव उपलक्ष्य शिव महापुराण कथा और विदर्भ स्तरीय भव्य वारकरी दिंडी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. उसके पंडाल का भूमिपूजन कल 23 नवंबर को सुबह 10 बजे कल्याणनगर गली नंबर 3 स्थित मैदान पर होगा. पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता और पूर्व गट नेता प्रशांत वानखडे की उपस्थिति में भूमिपूजन होने जा रहा है. 4 से 11 दिसंबर दौरान शिव महापुराण कथा रामश्रयी सुश्री रामप्रियाजी माई के मुखारविंद से होने जा रही है. आयोजन के तहत 4 दिसंबर को राजकमल चौक पर गोल रिंगण और राजापेठ चौक पर उभे रिंगण का आयोजन रहने की जानकारी दी गई.
उल्लेखनीय है कि श्री परमहंस संत बाल योगी गजानन बाबा संस्थान कल्याणनगर और सभी भक्तगण यह आयोजन प्रतिवर्ष करते हैं. जिसमें इस बार दिंडी स्पर्धा भी रखी गई है. प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्बितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपए का पारितोषिक है. उसी प्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार मृंदग वादक और उत्कृष्ट गायक के लिए हैं. शहर में वर्षो बाद गोल और खडा रिंगन का आयोजन हो रहा है. आयोजन की शोभायात्रा सोमवार 11 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे निकाली जाएगी.