बलेनो कार व मालवाहक पिकअप की आमने-सामने टक्कर
अमरावती के चार लोग गंभीर जख्मी

* धनज फाटे के पास की घटना
अमरावती/दि.30– आज सुबह लगभग 7 बजे के दौरान अमरावती से पुणे की ओर जा रही बलेनों कार क्रमांक एमएच 27 डीएल 8659 का धनज फाटे के पास सामने से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 45 टी2058 की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण बलेनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी वही कार में बैठे अमरावती के 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही श्री गुरु मंदिर एम्बुलेंस के रुग्णसेवक रमेश देशमुख ने तुरंत 108 को फोन पर लोकेशन भेजा. जिसके बाद कामरगाव पायलट नंदकिशोर आरेकर व डॉ. इंगलेक ने घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मीयों को एम्बुलेंस में प्रथम उपचार कर आगे के इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल भिजावाया. दुर्घटना में घायल हुए कुंदा जखाते(57) ज्ञानेश्वर जखाते (62), मयूर जखाते (35), अंकिता जखाते (30) सहित 2 वर्षीय गोजरी जखाते (सभी केशव नगर, अमरावती) का समावेश है. दुर्घटना के बाद पिकअप सवार घटना स्थल से फरार हो गया. घटना की आगे की जांच धनज पुलिस कर रही है.