अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
बच्छराज प्लॉट में धधकी बलेनो कार
बीडी, सिगरेट की चिंगारी से घास में लगी आग?
अमरावती/दि.16-शहर के मार्केट एरिया के बच्छराज प्लॉट में आज दोपहर तीन बजे के दौरान घास में लगी आग भडक जाने से एक बलेनो कार उसकी चपेट में धधक उठी. दमकल को सूचना मिलते ही तुरंत फायरमैन विक्की हिवराडे, श्याम बोबडे तथा चालक कासिम अहमद मौके पर पहुंचे. आग पर नियंत्रण पाया.
यह कार एमएच 27-डीई 9422 सुधीर गनेडीवाल की है. वहां पास में ही झाडियां है. जिसमें किसी व्यक्ति ने जलती हुई बीडी या सिगरेट फेंक दी. इस प्रकार का अंदाजा है. आग भडकी और वहां खडी बलेनो कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. कार जलती देख होहल्ला मचा. दमकल को सूचना करने पर आग नियंत्रण में लाई गई.