अमरावती/दि.11– स्थानीय एकेडमिक हाईस्कूल के प्रांगण में हॉकी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें अंतिम मुकाबला वायके ग्रुप की टीम और बाली टायगर टीम के बीच खेला गया. जिसमें बाली टायगर की टीम 8 प्वॉईंट लेकर विजयी रही. वहीं वायके टीम 4 प्वॉईंट लेकर उपविजेता रही.
दोनों की टीम के खिलाडियों को मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार वितरण किया गया. इस समय राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, उर्दू एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष सैय्यद आसिफ हुसैन, समा ठेकेदार अकरम प्यारेवाले, अफसर बेग, कमर जमील सर व खेल प्रेमी उपस्थित रहे. बाली टायगर के टीम ने शादाब खां, समीर बेग, आकीब, अयाज, फहीम नागपुर, यशवंत, राम खिलाडियों का समावेश रहा.