अमरावती

हाथ से रस्सी छूटते ही जी जान छोडकर भागी बैलजोडी

धडकने बढी बहिरम मेें शंकरपट की घटना

अमरावती/दि.26 – विदर्भ की बहिरम यात्रा सर्वाधिक दीर्घ समय तक चलने वाली तथा रिकॉर्ड ब्रेक भीड़ वाली यात्रा के रूप में पहचानी जाती है. दो साल बाद आयोजित इस यात्रा ने इस साल भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. विधायक बच्चू कडू की संकल्पना से आयोजित शंकर पट ने यात्री व शौकीनों का उत्साह और बढ़ाया. इस शंकरपट ने कुछ देर तक दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ाई थी. स्पर्धा में बैलजोडी चलाने वाले किसान के हाथ से बैलों की रस्सी छूट गई और बैलजोड़ी तेज गति से इधर-उधर भागने लगी. उसी में किसान जिसमें बैठा था, वह गाड़ी गिर पड़ी. किसोर नीचे गिरकर काफी दूर तक घसीटता चला गया. नियमानुसार बैलजोड़ी गंतव्य स्थान तक पहुंचने के बजाए अन्यत्र जाने से उसे स्पर्धा से बाहर किया गया. शंकरपट में दिल को दहलाने वाली ऐसी घटना पहली ही बार घटी. स्पर्धा स्थान पर सर्वत्र मिट्टी बिछाई रहने से किसान को कोई चोट नहीं आई. वहां पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के दस्ते ने उसका प्राथमिक इलाज किया. फिर भी अपनी बैलजोड़ी स्पर्धा से बाहर जाने का खेद किसान को हुआ. रविकिरण पाटिल ने बताया कि यह बैलजोड़ी मध्यप्रदेश से आई थी. शंकरपट में स्पर्धा में शामिल किसान को काफी अलर्ट रहना पड़ता है. शंकरपट खत्म होकरविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. शंकरपट में अचलपुर, चांदूर बाजार सहित अन्य जिले तथा पड़ोसी मध्यप्रदेश की 178 बैलजोड़ियां सहभागी हुई थीं. इसमें जनरल गुट से 113 तथा गांवगाड़ा गुट से 65 बैलजोड़ियां दौड़ीं. बैलों को नियंत्रित करते समय किसान के हाथ से रस्सी छूट गई और आगे का हंगामा सभी ने देखा. दर्शकों की भीड़ में से जब बैलजोड़ी दौड़ने लगी तो बड़ी भागदौड़ हुई. किसान मामूली घायल होने की जानकारी आयोजक संतोष किटुकले ने दी.

Related Articles

Back to top button