अमरावतीमुख्य समाचार

जेल में फिर मिली गांजे से भरी गेंद

कैदी ने अपनी अंडरपैंट में छिपा रखी थी

* तलाशी में मामला हुआ उजागर
अमरावती/दि.13 – स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में साफ-सफाई के काम पर लगाए गए कैदियों की शाम के वक्त जेल में वापसी के समय तलाशी लिए जाने पर एक कैदी के पास से अंडरपैंट में छिपाई गई गेंद बरामद हुई. जिसमें 57.77 ग्राम गांजा भरा हुआ पाया गया. ऐसे में जेल प्रशासन ने सजायाप्फा कैदी सचिन गणेश सुत्रावे के खिलाफ फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जहां पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 22 (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी गई है.
इस संदर्भ में सेंट्रल जेल के बगीचा अमलदार ज्ञानेश्वर मोतीराव झाकर्डे (48) द्वारा जेल प्रशासन सहित फ्रेजरपुरा थाने को दी गई शिकायत में कहा गया है कि, वह 10 नवंबर की सुबह 8 बजे हमेशा की तरह सेंट्रल जेल में बंद रहने वाले कैदियों में से 12 कैदियों को साथ लेकर मुलाकात कक्ष व प्रतिक्षालय की सफाई करने हेतु जेल के गेट से बाहर लेकर निकला और परिसर की सफाई करने के बाद सभी को खेती संबंधी काम के लिए लेकर गया. इसके बाद भोजन की छुट्टी पश्चात वह सभी 12 कैदियों को लेकर जेल के वस्तु विक्री केंद्र की सफाई करने हेतु पहुंचा. जहां से शाम 4.30 बजे सभी कैदियों को जेल के भीतर पहुंचाने हेतु शाम 4.30 बजे जेल के मेन गेट के भीतर प्रवेश किया. जहां पर जेल सिपाही चेतन कलोडे ने सभी कैदियों की तलाशी ली, तो सी-156 क्रमांक रहने वाले सचिन रमेश सुत्रावे (मालसपोला, अर्जना, जि. यवतमाल) नामक कैदी द्वारा अपनी अंडरवियर में सफेद रंग की टेप से चिपकाई हुई एक गेंद बरामद हुई. जिसके चलते उस कैदी को सीनियर जेलर गीते के पास ले जाया गया और गेंद की जांच की गई, तो उसमें हरे रंग का गांजा सदृश्य पदार्थ भरा दिखाई दिया. जिसके बाद इसकी जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी गई. तो जांच में पाया गया कि, उक्त गेंद में 500 रुपए मूल्य का 57.77 ग्राम गांजा भरा हुआ था. ऐसे में गेंद व गांजे को जब्त करते हुए संबंधित कैदी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच व पूछताछ करनी शुरु की गई.

Related Articles

Back to top button