अमरावती

सेंट्रल जेल में फिर मिला गांजा व गुटके से भरा बॉल

अमरावती/दि.23– स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में आए दिन गांजे, पान मसाला व गुटखा पूडी की खेप पहुंचाने के मामले सामने आ रहे है. जहां विगत दिनों सेंट्रल जेल की सुरक्षा दीवार के भीतरी ओर नीले रंग की गेंद बरामद हुई थी. जिसमें गांजा व नागपुरी खर्रे की पूडी भरी हुई थी. वही अब 21 अक्तूबर को एक बार फिर जेल परिसर के भीतर बैरक क्रमांक 14 के टीन पर लाल रंग की गेंद आकर गिरी. जिसकी जानकारी मौके पर मौजूद सुनील फुफरे नामक सुरक्षा रक्षक ने जेल अधिकारियों को दी. पश्चात जांच पडताल करने पर पता चला कि लाल रंग की उस गेंद के भीतर 30 ग्राम गांजा, 2 पान पराग व 2 पान बहार की पुडियां, जिलेट गार्ड ब्लैड रेफर, एक फोल्डिंग कैंची व 5 रूपए का एक सिक्का आदि साहित्य भरे हुए है. जिसे देखकर साफ अनुमान लगाया गया कि जेल में बंद रहनेवाले किसी कैदी तक यह पूरा सामान पहुंचाने के लिए उसके किसी परिचित ने यह सारा सामान जेल के भीतर भरकर उसे जेल की सुरक्षा दीवार से भीतर की ओर फेंका था. ऐसे में इसकी जानकारी तुरंत ही जेल प्रशासन द्बारा फ्रेजरपुरा थाने को दी गई. जिसके बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामले की जांच पडताल करनी शुरू की.

Related Articles

Back to top button