अमरावती

गुब्बारे फेंकनेवालों को होगी जेल

अमरावती/दि.17- होली के पर्व पर कई लोग-बाग रास्ते से गुजरनेवाले लोगों पर पानी व रंगों से भरे हुए गुब्बारे फेंक कर मारते है और ये गुब्बारे फूंटने की वजह से सामनेवाला व्यक्ति पानी या रंग से सराबोर हो जाता है. कई बार गुब्बारों से बचने के चक्कर में सडकों पर लोग हादसे का शिकार भी हो जाते है और कई बार झगडे-फसाद की स्थिति भी बन जाती है. इन तमाम बातों के मद्देनजर विगत लंबे समय से होली पर पानी अथवा रंगों से भरे गुब्बारों का प्रयोग करना प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद लोगबाग इन गुब्बारों का प्रयोग करने से बाज नहीं आते. ऐसे में शहर पुलिस द्वारा निर्णय लिया गया है कि, जो भी व्यक्ति गुब्बारे फेंकते हुए पकडा जायेगा, या फिर कहीं से कोई शिकायत मिलेगी, तो संबंधित व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया जायेगा.
बता दें कि, इस वर्ष होली एवं शब-ए-बारात जैसे दो अलग-अलग धार्मिक पर्व एक साथ पड रहे है. जिसके चलते शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ-साथ कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा तमाम ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे है और शहर में कडा बंदोबस्त भी लगाया गया है. इसी के तहत कहीं कोई अप्रिय वारदात घटित न हो, इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस द्वारा गुब्बारेबाजों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button